जौनपुर में वज्रपात से एक युवक की मौत, दूसरा झुलसा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो बालक झुलस गये जिससे एक की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गणेशपुर गांव के नकछेद पुरवा निवासी भोला यादव का पुत्र साजन(13) एवं राकेश का पुत्र राज(12) रविवार शाम खेल रहे थे।
अचानक आंधी-पानी आने से दोनों बचने के लिए एक मंडहे में बैठ गए। इस दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आकर गम्भीर रुप से झुलस गये। परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने साजन को मृत घोषित कर दिया। राज का उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें;-Jaunpur News: होटल में चल रहा था अश्लील डांस, पुलिस ने मारा छापा तो मची भगदड़...
