हल्द्वानी: कैंसर अस्पताल में कल से खुलेगा निशुल्क दवा केंद्र
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान में सोमवार से ओपीडी मरीजों के लिए निशुल्क दवा केंद्र खुल जायेगा। जिसका लाभ रोजाना 70 से 80 मरीजों को मिलेगा।
इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दवा केंद्र सुबह 9 से दोपहर 3 बजे ओपीडी समय तक ही खुला रहेगा। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल की तरह कैंसर अस्पताल में रोगियों को दवा वितरित की जायेगी। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
