H3N2 की भयंकर खांसी से छुटकारा दिलाएगा तुलसी का काढ़ा, ऐसे करें सेवन

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। भारत में इन इंफ्लुएंजा वायरस H3N2 वायरस ने आंतक मचा रखा है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में  मार्च में ही H3N2 वायरस के 451 मामले सामने आए हैं। इस वायरस की चपेट में आने पर मरीज के शरीर में दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, दस्त, उल्टी, खांसी, गले में खराश, नाक बहना और सिरदर्द होने लगता है। यह वायरस कोरोना की तरह अपना आतंक फैला रहा है, इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति जब खांसता, छींकता तो यह वायरस फैलता है। इसके मरीजों को सबसे ज्यादा खांसी परेशान कर रही है। ऐसे में इसे कंट्रोल करने एक लिए आप कुछ देसी नुस्खों को आज़मा सकते हैं। जिनमे से एक है तुलसी का काढ़ा। इसका काढ़ा पीने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होगी और सर्दी, खांसी से छुटकारा मिलेगा।

बता दें कि H3N2 एक इंफ्लुएंजा वायरस है, जो कोरोना की तरह गले, नाक, सांस की नली आदि को प्रभावित कर रहा है। मरीजों को बुखार, गले में कफ बनना, गला खराब होना, भरी हुई नाक, मांसपेशियों या शरीर में दर्द और थकान जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। इन सब लक्षणों में खांसी ने सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है।

तुलसी के पत्तों में सर्दी-खांसी से लड़ने की ताकत होती है। तुलसी एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ाती है जिससे किसी भी संक्रमण की शुरुआत को रोका जा सकता है। तुलसी में कफ से राहत देने वाले गुण होते हैं। यह चिपचिपे बलगम को बाहर निकालता है। इसका काढ़ा बनाए के लिए तुलसी के कुछ पत्ते लें। इसे अच्छे से धो लें। एक पैन में पानी उबालें, उसमें तुलसी के पत्ते डालें। इसमें 1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक और 5-6 काली मिर्च डालें। मिश्रण को कम से कम 10 मिनट तक उबालें। आखिर में एक चुटकी काला नमक मिलाकर उसमें आधा नींबू निचोड़ लें।इसे 1 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसे छानकर गर्म ही पिएं।

ये भी पढ़ें : झारखंड में एच3एन2 का पहला मामला सामने आया 

संबंधित समाचार