बहराइच: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला पारिश्रमिक, किया प्रदर्शन

बहराइच: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला पारिश्रमिक, किया प्रदर्शन

बिछिया, बहराइच, अमृत विचार। जिले के बड़खड़िया ग्राम पंचायत के ढोड़े पुरवा गांव में चार माह पूर्व मनरेगा जाब कार्ड धारकों ने सड़क पटाई का कार्य किया था। इस कार्य में सबसे अधिक संख्या महिला श्रमिकों की थी। लेकिन अभी तक इन श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इससे नाराज गांव की महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने डीएम को पत्र भेजकर पारिश्रमिक दिलाने की मांग की है।

मिहींपुरवा विकास खंड के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखड़िया के मजरा ढोढ़ेपुरवा में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यो का भुगतान न मिलने से लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने जॉब कार्ड हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से मजदूरी की मांग की।

जॉब कार्ड धारक सुमन देवी, सविता देवी, जलवर्षी, शकुंतला, कैलाशा, फूलमती, मैनावती, रोसनजहां, शकीना, शांति, क्रपाराम, गंगाराम, शिवचरन, नादिर, लछमन, छोटान, गामा देवी, भगवानी, बुधरानी, रामू, रामकिशुन, हरिराम, केशव रकम, रामप्यारी, साकिर आदि का कहना कि गांव की 47 जॉब कार्डधारको ने विगत चार माह पूर्व शिवचरन भगत के खेत से जगदीश प्रधान के खेत तक लगभग 200 मीटर मिट्टी पटाई का कार्य किया था मगर चार माह बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक भुगतान नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया की कई बार ग्राम प्रधान से महिलाओं ने मजदूरी की मांग की लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। प्रदर्शन के बाद सभी ने डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र को शिकायती पत्र भेजकर भुगतान दिलाए जाने की मांग की है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत से वार्ता की जा रही है। इसके बाद सभी मजदूरों के खाते में पैसा क्यों नहीं गया, इस बारे में बताया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Video: बिजली संकट के बीच अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के दर्शन के बाद कर रहे निरीक्षण

ताजा समाचार

कन्नौज के छिबरामऊ में हादसा: अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर...हादसे में दो महिलाओं की मौत व पांच घायल
Bihar: शादी समारोह में पार्किंग को लेकर खूनी संग्राम, पांच लोगों को लगी गोली, दो की मौत
जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर पांच प्रतिशत टूटा, एक बार फिर निचली सर्किट सीमा पर पहुंचा
Kannauj में पूर्व BJP सांसद सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी देने का मामला: बोले- सपाइयों का काम, इन पर दर्ज हुई FIR
Civil Services Day: सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में बोले PM मोदी- भारत के समग्र विकास का मतलब देश का कोई भी नागरिक पीछे न छूटे
लखीमपुर खीरी: बदमाशों ने की ई-रिक्शा लूटने की कोशिश, विरोध पर चालक को पीटकर किया अधमरा