Israel: न्यायिक सुधार के खिलाफ 11 सप्ताह से जारी है प्रदर्शन, 260,000 लोगों ने लिया हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरुशलम। इजरायल में विवादास्पद न्यायिक सुधार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में करीब 260,000 लोगों ने हिस्सा लिया। द टाइम्स ऑफ इजरायल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इजरायल में न्यायिक सुधार के खिलाफ लगातार 11 सप्ताह से प्रदर्शन जारी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी तेल अवीव में शनिवार को लगभग 1, 75,000 प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए, जबकि 85,000 लोगों ने अन्य शहरों में प्रदर्शन किया। सिर्फ यरुशलम में करीब 10,000 प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के बाहर जमा हो गए।

Image

 उत्तरी इजरायल में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की। वहीं, तेल अवीव में आयलोन राजमार्ग को अवरूद्ध करने का प्रयास करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को सरकार के न्यायिक सुधार के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा कर रहे लोगों के शुक्रवार को पुलिस और अभियोजक के कार्यालय से सख्त कदम उठाने का आग्रह किया।

Image

 उल्लेखनीय है कि जनवरी में इजरायल के न्याय मंत्री यारिव लेविन ने एक कानूनी सुधार प्रक्रिया शुरू की, जो नए न्यायाधीशों के चयन पर कैबिनेट नियंत्रण देकर सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार को सीमित करेगा। फरवरी के मध्य में, इजरायली संसद ने कानून के पहले भाग को मंजूरी दी तथा दूसरे भाग को मार्च की शुरुआत में इज़राइली संसद, केसेट की संविधान, कानून और न्याय समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था।

ये भी पढ़ें:- Imran Khan की पार्टी को 'प्रतिबंधित' घोषित करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेगी सरकार: पाक गृहमंत्री सनाउल्लाह

संबंधित समाचार