मुरादाबाद : बकाया जमा न करने पर दो प्रतिष्ठान सील, नोकझोंक के बीच 21.19 लाख वसूले
अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीमों ने की कार्रवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। गृहकर-जलकर के बकाएदारों पर नगर निगम प्रशासन सख्ती कर रहा है। शनिवार को बकाए के चलते दो प्रतिष्ठानों को सील करते हुए कुल 21,19,816 रुपये की बकाया वसूली की गई। कई बकाएदारों ने और मोहलत देने की मांग की। मना करने पर टीम से नोकझोंक भी की।
अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह, कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार आदि ने टीम के साथ पुराना बर्फखाना पहुंचे। यहां ओमकार नाथ के फर्म पर बकाया था जिसमें पांच लाख रुपये टीम ने जमा कराया।
शिवपुरी में रविंद्र सिंह से चार लाख, यहीं पर शमरेज हसन के प्रतिष्ठान पर बकाए के बदले 3,62,244 और असालतपुरा लंगड़े की पुलिया निासी मोहम्मद अहमद, शब्बीर रईस से 30,000 रुपये जमा कराया। वहीं गलशहीद में शाबरा बेगम, पक्का बाग में मोहम्मद हामिद के प्रतिष्ठान पर बकाया जमा न करने पर सील कर दिया।
टीम ने कुल 2,19,816 रुपये वसूलकर निगम के राजस्व कोष में जमा कराया। टीम से कई जगह नोकझोंक भी हुई। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि बड़े बकाएदारों से वसूली जारी रहेगी। इस दौरान कर अधीक्षक मंगल सिंह पापड़ा, प्रदीप चौधरी, केशव विश्नोई, उमेश तोमर, उपेंद्र कुमार वर्मा, शुभम चौहान के अलावा प्रवर्तन दल के सदस्य भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दर्द बनी दोस्त की दगाबाजी, पीड़ित ने दी तहरीर