बरेली: भारतीय सेना का अधिकारी बता कर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय सेना में अधिकारी बताकर लोगों से ठगी और रंगदारी मांगने वाले आरोपी युवक को बारादरी पुलिस और एसटीएफ की संगठित टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

थाना बारादरी पुलिस व एसटीएफ की संगठित टीम द्वारा थाना बारादरी में पंजीकृत मुकदमें ने वांछित अंकित चौधरी पुत्र अमरपाल चौधरी निवासी मोहल्ला सदलगंज नकुर जनपद सहारनपुर उम्र करीब 30 वर्ष को बजरंग ढाबे के पास से गिरफ्तार कर किया है। अंकित खुद को भारतीय सेना में अधिकारी बता कर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। अंकित चौधरी पुत्र अमरपाल चौधरी निवासी मोहल्ला सदलगंज नकुर जनपद सहारनपुर का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से 2700 रुपए नगद बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने कब्र से निकलवाया महिला का शव, पिता ने लगाया था हत्या का आरोप

संबंधित समाचार