भारत में अधिकतर बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं : AAP विधायक आतिशी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि जहां शिक्षा विकास के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है, वहीं देश भर में अधिकतर बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं है। आतिशी ने यहां ‘इंडिया टुडे टीवी कॉन्क्लेव’ में कहा कि भले ही नेता भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने के बारे में बात करते हैं लेकिन वैश्विक सूचकांक में हमको लेकर कई ‘‘चिंताजनक बिंदु’’ हैं।

ये भी पढ़ें -अडाणी मामला: JPC की मांग को लेकर सोनिया, खरगे, राहुल समेत कई विपक्षी सांसदों ने दिया धरना

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने देश में चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनी आवाज उठाने के बारे में सोचना शुरू करना होगा। एक ओर हम बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हैं, वहीं वैश्विक सूचकांक में हमको लेकर कई चिंताजनक बिंदु हैं। भारत है, साल दर साल, वैश्विक स्थिति से नीचे जा रहा है। यह वह जगह है जहां भारतीय आवाज को सुनने और उठाने की जरूरत है।’’

एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए आतिशी ने कहा कि देश में स्कूल जाने वाले 50 प्रतिशत बच्चे पढ़ना-लिखना नहीं जानते। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि शिक्षा हम सभी के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, लेकिन देशभर में अधिकतर बच्चों की अच्छी गुणवत्ता वाली शैक्षणिक सुविधाओं तक पहुंच नहीं है।

इसी को लेकर हमें अपनी आवाज उठाने की जरूरत है। चार करोड़ से अधिक भारतीय बेरोजगार हैं और 28.26 प्रतिशत युवाओं के पास नौकरी नहीं है। एक देश के रूप में, ये ऐसे मुद्दे हैं जिनके बारे में हमें बात करने और बोलने की जरूरत है।’’

ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने केंद्र पर एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप, ममता बनर्जी से कर सकते हैं मुलाकात

संबंधित समाचार