उन्नाव में खेत की रखवाली कर रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के हिंदूपुर गांव निवासी रामबाबू का बेटा रजनीश कुमार (18) गुरुवार अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की मवेशियों से रखवाली करने गया था। देरशाम वह खेत पर ही था तभी अचानक से मौसम बिगड़ गया। तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके साथ ही बिजली कड़कने लगी। वह बारिश से बचने के लिए मचान के नीचे दुबका था।

इसी दौरान तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली उस पर जा गिरी। जिससे मौके पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुन कर आसपास खेतों में मौजूद किसान वहां पहुंचे तो उसे मृत पड़ा देख परिजनों को जानकारी दी। घटना की जानकारी से परिवारीजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंचे एसओ अनुराग सिंह ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी राजस्व विभाग को हुई जिस पर तहसीलदार बांगरमऊ ने भी जांच की और परिजनों को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: ताप बिजली घरों में बिजलीकर्मियों की शत प्रतिशत हड़ताल, 1030 मेगावाट की उत्पादन इकाइयां ठप

संबंधित समाचार