हल्द्वानी: महिला कारोबारी के 10 लाख रुपए लेकर भाग गया कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर की महिला कारोबारी से उसी का कर्मचारी 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पिछले साल की घटना की फरियाद लेकर पीड़िता लालकुआं कोतवाली पहुंची, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। मामले में महिला ने एसएसपी पंकज भट्ट से गुहार लगाई। जिसके बाद अब आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश में जुट गई है। 

मुनगली गार्डेन निवासी प्रिया गुप्ता पत्नी स्व.अमित कुमार गुप्ता की पटेल चौक साहूकारा लाइन में कृष्णम ज्वैलर्स के नाम से दुकान से है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में प्रिया ने कहा, 2 फरवरी 2021 को उनके पति का स्वर्गवास हो गया, जिसके बाद दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उन पर आ गई।

उन्होंने कहा, उनकी दुकान में संजयनगर हाथीखाना धौली रेज लालकुआं निवासी अनोखे पुत्र रामकिशन कश्यप काम करता था। बीते वर्ष 8 जुलाई को उन्होंने अनोखे को 10 लाख रुपए दिए और कहाकि वह उन रुपयों को बरेली में रहने वाली उनकी बहन को देकर आए। अनोखे रुपए लेकर चला गया, लेकिन न बरेली पहुंचा और न ही लौट कर वापस आया।

जिसके बाद वह लालकुआं कोतवाली तहरीर लेकर पहुंची। 10 जुलाई 2022 को पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन न रिपोर्ट दर्ज की और न ही मामले का निस्तारण किया। बड़ी रकम जाने से महिला कारोबारी पर आर्थिक बोझ बढ़ गया। बीती 3 मार्च को वह फरियाद लेकर एसएसपी पंकज भट्ट के पास पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 

संबंधित समाचार