बरेली: CMO का आदेश नहीं मानते ACMO, शुरू नहीं की जांच, जानिए क्या है पूरा मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर में 5 मार्च को फाइलेरिया की दवाएं नाले में बहाने के मामले में अधिकारी लगातार अनदेखी कर रहे हैं। 10 दिन तक जांच इसलिए अटकी रही, क्योंकि लिखित आदेश ही नहीं दिया गया था।

इस मामले का वीडियो वायरल होने पर सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने मौखिक जांच के आदेश दिए थे लेकिन एसीएमओ डॉ. भानु प्रकाश ने जांच ही नहीं शुरू की और कहा कि जांच का कोई लिखित आदेश नहीं था। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को सीएमओ ने एसीएमओ को दो दिन में जांच कर रिपोर्ट देने का लिखित आदेश दिया है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि एसीएमओ को आदेशित कर दिया गया है, दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मुसलमानों के खिलाफ अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी गई है

संबंधित समाचार