हल्द्वानी: दिल्ली, बिहार और यूपी के इनामी बदमाशों ने बिगाड़ी पहाड़ की फिजा
कुमाऊं में कुल 142 इनामी, नैनीताल सबसे ज्यादा 53 और सबसे अधिक लखटकिया बदमाश भी नैनीताल जिले में
सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी। बाहरी राज्य के बदमाशों ने पहाड़ की फिजा को खराब कर दिया है। फिर वह बिहार के घोड़ासहन गैंग के गुर्गे हों या फिर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आकर यहां घटना को अंजाम देने वाले बदमाश।
कुमाऊं में कुल 142 इनामी अपराधी हैं और इन अपराधियों की सबसे ज्यादा संख्या नैनीताल जिले में है। इसी जिले में एक लाख रुपए के इनामिया भी मौजूद हैं। जिले में हल्द्वानी कोतवाली इनामी बदमाशों के मामले में सबसे आगे है।
कुमाऊं के 6 जिलों में नैनीताल की बात करें तो यहां इनामी अपराधियों की संख्या 53 है और इसमें से 28 तो पुलिस ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है, लेकिन 25 अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। जिले का सबसे बड़ा एक लाख का इनामिया हल्द्वानी कोतवाली का अतुल बिष्ट पुत्र कुंदन बिष्ट है। डीएम कंपाउंड तल्लीताल का रहने वाले अतुल पर हाफ मर्डर जैसे कई संगीन अपराधों में वांछित है। पांच से अधिक मुकदमों वाले अतुल की पुलिस को पिछले 20 साल से तलाश है।
बाहर के राज्यों से आने वाले अपराधियों की बात करें तो जिले में 25 फरार इनामी बदमाशों में नई दिल्ली बसंत कुंज का रविंद्र सिंह, मोतीहारी बिहार का जीतू उर्फ चौना, घोड़ासहन मोतीहारी बिहार का मोबिन देवान, घोड़ासहन मोतीहारी बिहार का अर्जुन, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का नौशाद, मिदिना पश्चिम बंगाल का राघवानंद सामंता, हुबली पश्चिम बंगाल का आकाश डोलाई, पीलीभीत उत्तर प्रदेश का भगवान दास, मेवात हरियाणा का आविद खान, मोतीहारी बिहार का निजामुद्दीन देवान उर्फ डाक्टर, बिजनौर उत्तर प्रदेश का रजनीश और इंद्रपुरी दिल्ली का महेश आगरी शामिल हैं।
एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस की टीमें फरार की तलाश में जुटी हैं और जितने भी इनामी बचे हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नैनीताल के इनामी बदमाश बदमाशों पर घोषित इनाम
- रविंद्र सिंह पुत्र स्व.बादल सिंह, बसंतकुंज नई दिल्ली साउथ 50 हजार रुपए
- आशा पुत्री कन्नू, शिवनगर ऊधमसिंहनगर 5 हजार रुपए
- सुमित कुमार शर्मा उर्फ गौरव वार्ष्णेय पुत्र राकेश, संचालक साई कोचिंग सेंटर मुखानी 50 हजार रुपए
- अतुल बिष्ट पुत्र कुंदन सिंह, तल्लीताल नैनीताल 1 लाख रुपए
- जीतू उर्फ चौना, रक्सौल मोतीहारी बिहार ढाई हजार रुपए
- मोबिन देवान पुत्र मुन्ना देवान, घोड़ासहन बिहार ढाई हजार रुपए
- अर्जुन, घोड़ासहन मोतीहारी बिहार ढाई हजार रुपए
- नासिर पुत्र अब्दुल वाहिद, आजादनगर हल्द्वानी ढाई हजार रुपए
- नौशाद पुत्र नूर अहमद, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ढाई हजार रुपए
- राधवानंद सामंता पुत्र मानिक सामंता, मिदिनापुर पश्चिम बंगाल ढाई हजार रुपए
- आकाश डोलाई पुत्र प्रवन डोलाई, हुबली पश्चिम बंगाल ढाई हजार रुपए
- भगवान दास पुत्र गिरधारी, पीलीभीत उत्तर प्रदेश ढाई हजार रुपए
- दीपक दलवीर सिंह सिसोदिया, जीतपुर नेगी हल्द्वानी 25 हजार रुपए
- आकिल अहमद पुत्र मुन्ने, खटीमा ऊधमसिंहनगर ढाई हजार रुपए
- आबिद खान पुत्र पते मोहम्मद, मेवात हरियाणा ढाई हजार रुपए
- निजामुद्दीन देवान उर्फ डॉक्टर, मोतीहारी बिहार ढाई हजार रुपए
- किशोर राम पुत्र भगवत राम, रामनगर नैनीताल 1 लाख रुपए
- रजनीश पुत्र महिपाल सिंह, धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश 1 लाख रुपए
- जय प्रकाश डंडरियाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद, सल्ट अल्मोड़ा ढाई हजार रुपए
- बचे सिंह पुत्र गोपाल सिंह, रामनगर नैनीताल ढाई हजार रुपए
- मो.सद्दीक पुत्र कासिम, कुंडा ऊधससिंहनगर ढाई हजार रुपए
- महेश आगरी पुत्र शंकर लाल, इंद्रपुरी नई दिल्ली 25 हजार रुपए
- मनीष मेहरा पुत्र चंदन सिंह मेहरा, कांडा बागेश्वर ढाई हजार रुपए
- प्रकाश पंत पुत्र केशव दत्त पंत, लोहाघाट चम्पावत 1 लाख रुपए
- महेश चंद्र पुत्र भवानी दत्त, सुभाषनगर लालकुआं ढाई हजार रुपए
ये हैं कुमाऊं में छह जिलों के इनामी बदमाश
जिला इनामी बदमाश गिरफ्तार फरार
अल्मोड़ा 15 11 4
बागेश्वर 4 2 2
पिथौरागढ़ 21 10 11
चम्पावत 6 2 4
नैनीताल 53 28 25
ऊधमसिंहनगर 43 23 20
नोट-अल्मोड़ा में 1 और चम्पावत में 2 इनामियों द्वारा गिरफ्तारी स्टे लिए जाने की वजह से सूची में शामिल नहीं किया गया।
बहुचर्चित जेडे हत्याकांड के सजायाफ्ता पर बढ़ाया इनाम
हल्द्वानी। मुंबई के बहुचर्चित जेडे हत्याकांड का सजायाफ्ता जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी दीपक दलवीर सिंह सिसोदिया पुत्र दलवीर सिंह पिछले साल से फरार है। 11 जून साल 2011 को मुंबई के पवई में क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे उर्फ जेडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तफ्तीश में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का नाम सामने आया था। दीपक को इस मामले में अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और पिछले वर्ष वह पैरोल पर हल्द्वानी आया, लेकिन वापस नहीं गया। सूत्रों के मुताबिक दीपक भारत छोड़ चुका है। इस पर पहले ढाई हजार और फिर इसी वर्ष बढ़ाकर 25 हजार रुपए इनाम किया गया था।
गिरफ्तारी के मामले में नैनीताल पुलिस सबसे आगे
हल्द्वानी। फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के मामले में नैनीताल जिला कुमाऊं के अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे आगे है। कुल 53 बदमाशों में से नैनीताल पुलिस ने 28 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ऊधमसिंहनगर ने 43 में 23 गिरफ्तार किए। इसी तरह अल्मोड़ा ने 15 में 11, बागेश्वर ने 4 में 2, पिथौरागढ़ ने 21 में 10 और चम्पावत पुलिस ने 6 बदमाशों से 2 बदमाश पकड़ने में सफलता हासिल की।
इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल हैं। हमने इसे अभियान के तौर पर लिया है और कुमाऊं के सभी एसएसपी और एसपी को गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है और जो बचे हैं वो भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
-डॉ.नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाऊं
