काशीपुर: बिना टिकट यात्रा कर रहे थे 17 यात्री, चालक-परिचालक से मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। अधिकारियों की अनदेखी के चलते रोडवेज बसों में एक बार फिर से 17 बेटिकट यात्री पकड़े गए। विभाग ने चालक-परिचालक का मार्ग बंद कर स्पष्टीकरण मांगा है। बुधवार की सुबह काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके 04पीए 4372 यात्रियों को बैठाकर दिल्ली गई थी।

बस देर रात सवारियां लेकर काशीपुर के लिए वापस आ रही थी। बस में करीब 36 सवारी यात्रा कर रहे थे। जोया टोल के पास टनकपुर डिपो की यातायात टीम ने बस को रोक चेकिंग की। यातायात निरीक्षक अशोक कुमार व नवीन चंद्र आर्या ने चेकिंग के दौरान बस में 17 सवारी बिना टिकट यात्रा करते पकड़ी।

इनमें 15 सवारी दिल्ली से रामनगर, एक सवारी दिल्ली से जटपुरा, एक सवारी दिल्ली से ठाकुरद्वारा बताई गई है। बताया जाता है कि परिचालक टिकट मशीन लेकर भाग गया।  

रामनगर डिपो के सहायक महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिचालक मनोज यादव और चालक वीरेंद्र कुमार का मार्ग बंद कर दिया गया है।