चार साल पहले ही शुरू हो गई थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश, 2019 की इस FIR से मिले सबूत
मिथलेश त्रिपाठी, प्रयागराज, अमृत विचार। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक एफआईआर की कॉपी पुलिस के हांथ लगी है। उस एफआईआर में जैद खालिद नाम के व्यक्ति ने अपने अपहरण का मुकदमा लिखाया है। जिसमें उसने अतीक अहमद और उसके बेटो समेत साढू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
.jpg)
बता दें कि उमेश पाल शूटआउट कांड में रोज एक नया खुलासा ही रहा है। गुरुवार को एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा सामने आया आया है। सूत्रों की मानें तो जैद खालिद पहले अतीक का करीबी थी। बाद में किसी कारणों से वह अलग रहने लगा। जैद खालिद की एफआईआर के मुताबिक जैद खालिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी पोंगहट पुल थाना धूमनगंज का है। उसने 22 नवम्बर 2018 को धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका अपहरण कर देवरिया जेल में अतीक अहमद के पास ले जाया गया था। जहां पर उसे एक जमीन के मामले में धमकाया गया और उसके सामने ही अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या करने की बात कही।
.jpg)
इस मामले मे जैद खालिद ने अतीक अहमद, उसके साढू इमरान, अली अहमद, मो अहमद, हमदान फसल, मो तालिब, उमैदा, खालिद,अरशद, राशिद, फरहान के खिलाफ गम्भीर धाराओं में 8 जनवरी 2019 को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से अतीक अहमद जैद खालिद और उमेश पाल की हत्या करवाना चाहता था। एफआईआर की कॉपी में उमेश पाल की हत्या कराए जाने का जिक्र भी किया है। फ़िलहाल एसटीएफ अब आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है।
वर्जन
जो एफआईआर पहले हुई थी। उस समय कार्रवाई की गई थी। गिरफ्तारी के बाद जमानत भी करा ली गईं थी। चार्जशीट न्यायालय में दाखिल है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-इंस्पेक्टर धूमनगंज, राजेश कुमार मौर्या
