UP : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के दक्षिण सोनारीपुर रेंज में 'लाल सिर वाला गिद्ध' दिखा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (डीएनपी) के दक्षिण सोनारीपुर रेंज में लाल सिर वाला गिद्ध देखा गया है । इसे एशियाई राजा गिद्ध के नाम से भी जाना जाता है। डीटीआर के क्षेत्रीय निदेशक बी. प्रभाकर ने बताया कि कुछ दिन पहले जीवविज्ञानी विपिन कुमार ने अपने कैमरे में इस पंछी को रिकार्ड किया और इसके बारे में उद्यान प्रशासन को सूचित किया। लाल सिर वाले गिद्ध या एशियाई राजा गिद्ध को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) द्वारा गंभीर रूप से संकटापन्न प्रजातियों की सूची में डाला गया है। 

प्रभाकर ने कहा, दुधवा में एशियाई राजा गिद्ध को कई साल बाद देखा गया है, जो काफी उत्साहजनक है। उन्होंने बताया कि कि लुप्तप्राय गिद्ध प्रजातियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए महराजगंज जिले में एक गिद्ध प्रजनन केंद्र भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि गिद्ध मृत जानवरों को खाते हैं और इस प्रकार वे पर्यावरण की सफाई करते हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: अधिकांश समितियों पर लटके रहे ताले, कागजों में हो गया नांमाकन 

संबंधित समाचार