Umesh pal shootout: असद से अपनी जान बचाने के लिए उमेश पाल ने किया था संघर्ष -देखें Viral video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस फुटेज में उमेश पाल पर हुए बम और गोली कांड के बाद साफ तौर से देखा गया कि गोली लगने के बाद उमेश माफिया अतीक अहमद के बेटे असद से जान बचाने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है।  

घटना के वक्त जब असद ने उमेश पर गोलियां चलाईं तो उनेश जान बचाने के लिए भागा था। असद उसके सर पर गोली मारना चाहता था। उमेश पाल वहां से भागने की कोशिश की, इस बीच असद ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। उमेश को काफी करीब से गोलियां मारी गई। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। 

24 फरवरी की शाम उमेश पाल पर हुए हमले में अब तक वायरल फुटेज में दिख रहा है, कि उमेश की कार घर के सामने वाली गली पर रुकते ही सबसे पहले गनर राघवेंद्र उतरता है। उसके पीछे उमेश कार से निकलता है। उसी समय पीछे से आकर उस्मान उर्फ विजय चौधरी ने उमेश को गोली मार दी। गोली लगने के बाद उमेश गिर गया था। इसके बाद उमेश उठकर घर की ओर भागता है। पीछे से असद और गुड्डू मुस्लिम उसे मारने के लिए आगे बढ़ते हैं। इस दौरान मुस्लिम ने उमेश पाल के घर के दरवाजे पर बमबाजी भी की थी।

ये भी पढ़ें -  बिहारः गिरफ्तार हुआ माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग का इनामी बदमाश अंगद राय

संबंधित समाचार