सरकार अडाणी मामले पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही : मल्लिकार्जुन खरगे

सरकार अडाणी मामले पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही : मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर विपक्ष को उकसाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह अडाणी मुद्दे और अपनी "विफलताओं" पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही है। खरगे ने एक बार फिर कहा कि राहुल गांधी की ब्रिटेन में की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है।

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश विधानसभाः 2023-24 के लिए 2.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

ब्रिटेन की हालिया यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और वह राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद से दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो पाया है। खरगे ने आरोप लगाया, ‘‘... इसी तरह लोकतंत्र को कुचला जा रहा है, हम कल शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, हमें किसने रोका?

उन्होंने हमें रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को आगे कर दिया।’’ अदाणी मामले में प्रवर्तन निदेशालय को अपनी शिकायत सौंपने के लिए कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों के साथ बुधवार को संसद भवन से विरोध मार्च निकाला था। पुलिस ने विजय चौक पर विपक्षी नेताओं को रोक दिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि सरकार की मंशा अडाणी मुद्दे से बचने की है ताकि इस पर चर्चा न हो और उनकी "विफलताओं" पर संसद में चर्चा नहीं हो।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा, "क्या आपने कभी सुना है कि सत्ता पक्ष के लोग कार्यवाही को रोज बाधित करते हैं...? वे पहले खड़े हो जाते हैं और माफी मांगो, माफी मांगो के नारे लगाने लगते हैं..., यह क्या है ? सरकार उकसा रही है और वे दूसरों को लोकतंत्र का उपदेश दे रहे हैं।" 

ये भी पढ़ें - Covid 19 : सावधान ! देश में चार महीने के बाद कोरोना के 700 से ज्यादा नए मामले

ताजा समाचार

29 जुलाई : 114 साल पहले मोहन बागान ने फुटबॉल जगत में रचा इतिहास, पहली बार जीती IF शील्ड
मुरादाबाद: नाबालिग से पहले किया रेप...फिर अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल
UP: मुख्यमंत्री योगी को सोशल मीडिया पर दी धमकी...दो महिलाए और एक युवक को हिरासत में लिया
लखीमपुर खीरी: बच्चे की मौत के बाद वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे व पिंजड़ा...सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर विशेष : यूपी में बाघों की संख्या में इजाफा, दूधवा टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव में पेट्रोलिंग ऐप से गश्त और 'बाघ मित्र' की शुरुआत 
कानपुर में ढाई साल के मासूम की हत्या करने वाली 'हत्यारिन बुआ' को उम्रकैद