लखनऊ: उम्र सीमा के बाद हासिल की नौकरी, 10 साल से एक ही पटल पर कर रहा काम
केजीएमयू में कर्मचारियों के दस्तावेज जांच में रोजाना हो रहे नए खुलासे
अमृत विचार, लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कर्मचारियों के दस्तावेजों के जांच में एक के बाद एक कर्मचारियों की उम्र संबंधी मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को केजीएमयू में सेवानिवृत्ति के बाद चार महीने तक वेतन लेने का मामला सामने आया तो चर्चा का विषय बन गया। वहीं, अगले दिन बुधवार को अधिकतम उम्र सीमा पूरी होने के बाद लैब टेक्नीशियन के पद पर नियुक्ति पाने की शिकायत सामने आई। आरोप है कि 42 साल की उम्र में नियुक्ति पाने के बाद पिछले दस साल से यह कर्मचारी एक ही पटल पर जमा हुआ है।
शिकायकर्ताओं का आरोप है कि लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात इस कर्मचारी की नियुक्ति 42 साल की उम्र में हुई। जबकि किसी भी कर्मचारी को सभी छूट के बाद अधिकतम 40 साल तक नियुक्ति दी जा सकती है। इसके बावजूद यह कर्मचारी 42 साल की उम्र में नौकरी हासिल कर ली। नियुक्ति पाने के बाद से यह कर्मचारी एक ही पटल पर तैनात है। जबकि तीन साल में हर कर्मचारी का तबादला करने का आदेश है।
इसको देखते हुई 10 से ज्यादा लोगों ने इस मामले की लिखित शिकायत कुलसचिव के पास की है। इस मामले में केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सामान्य तौर पर यह संभव नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो उसके पीछे कोई ठोस कारण रहा होगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें:- कानपुर: अन्तराग्नि के लिये आईआईटी कानपुर तैयार
