शाहजहांपुर: स्टेशन पर दिव्यांग, बुजुर्गों के लिए बनेगा लिफ्ट वाला ओवरब्रिज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीआरएम अजय नंदन ने कहा कि दिव्यांगों  और बुजुर्गो के लिए स्टेशन पर लिफ्ट वाना ओवरब्रिज बनेगा और स्टेशन को नया लुक दिया जाएगा। स्टेशन पर काफी कार्य होना बकाया है। यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाएगी। पूर्णागिरी मेले को लेकर टिकट घर पर दो एटीएम टिकटिंग मशीन चालू की जाए। इधर उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अजय नंदन बुधवार की शाम पांच बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्टेशन पर दिव्यांग और बुजुर्गो के लिए एक और पुल बनेगा, जिसमें चढ़ने व उतरने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी। यह पुल मालगोदामा घर से प्लेटफार्म एक पर पावर केबिन के पास तक बनेगा। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ डेवलेप किया जाएगा। स्टेशन पर और क्या-क्या कार्य होगे, उनका नक्शा बनाकर गया है। टेण्डर होने के बाद कार्य शीघ्र शुरु करा दिया जाएग। उनका प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। इधर उन्होंने प्लेटफार्म एक का निरीक्षण करने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन की तरफ गए। पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन के टिकट घर में गए। दो एटीएम टिकट मशीन लगी होने पर पर पूछा कि एक मशीन चालू क्यों नहीं है। पूर्णागिरी मेला शुरू हो गया है और दूसरी मशीन को भी चालू कराया जाए। स्टेशन के मुख्य द्वार को देखा और लाइट की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए।  

आरपीएफ थाने के पीछे बनी रोड के पास सफाई अव्यवस्था देखकर निर्देश दिए कि पत्थरों को रोड़ा हटाया जाए। इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। अधिकारियों से पूछा कि यहां पर कितने सरकारी आवास और कितने लोग रह रहे है। उन्होंने सरकुलेटिंग एरिया में सफाई व्यवस्था को देखा। डीआरएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद डीआरएम मुरादाबाद के लिए चले गए।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: मिस्टर इडली पर मिले 30 पैकेट एक्सपायरी मसाले, तीन नमूने भी लिए

 

संबंधित समाचार