रुद्रपुर: ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों का धावा, तिजोरी काटी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में चोरों ने अपनी दस्तक देते हुए भदईपुरा स्थित एक सुनार की दुकान पर धावा बोल कर लाखों रुपये कीमत के सोना और चांदी का माल चुरा लिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी में कैद तीन संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। दुकान स्वामी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार भदईपुरा निवासी अतुल सिंह ने बताया कि उसकी किच्छा हाईवे स्थित सीमा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार की शाम को रोजमर्रा की भांति दुकान को साढ़े सात बजे बंद की थी और बुधवार की सुबह आकर शटर खोला तो देखा कि बगल वाली दुकान की दीवार काटकर चोर अंदर घुसे और गैस कटर से तिजोरी का ऊपरी हिस्सा काटकर उसके अंदर रखी ढाई किग्रा. पुरानी चांदी, तीन किलो नई चांदी और तकरीबन 50 ग्राम सोने के जेवरात सहित कई जेवरात गायब थे, जबकि तिजोरी के नीचे वाले हिस्से में भी सोने के आभूषण रखे हुए थे।

चोरी की वारदात होते ही दुकान स्वामी ने घटना की जानकारी रंपुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी में कैद तीन संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात सवा एक बजे करीब तीन संदिग्ध दुकान में प्रवेश करते हुए दिखाई दिये।

दुकान स्वामी अतुल सिंह ने बताया कि दुकान में लगभग छह लाख रुपये कीमत का जेवरात चोरी हुआ है। चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि ने बताया कि चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। संदिग्धों की फोटो के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार