Britain के पीएम ऋषि सुनक ने पार्क में बिना 'चेन' टहलाया कुत्ता तो पुलिस ने दिलाई नियमों की याद
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति बिना 'चेन' बांधे अपने कुत्ते के साथ यहां हाइड पार्क घूमने गए तो पुलिस ने उन्हें टोकते हुए “नियमों की याद” दिलाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
'टिकटॉक' पर साझा की गई एक वीडियो क्लिप में सुनक अपने दो साल के ‘लैब्रेडर रिट्रीवर’ नस्ल के कुत्ते नोवा के साथ ‘द सर्पेंटाइन’ झील के किनारे घूमते नजर आ रहे हैं। इस क्षेत्र में साफतौर पर लिखा है कि स्थानीय वन्यजीवों को कोई परेशानी न हो, इसलिए कुत्तों को 'चेन' से बांधकर रखा जाए।
भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक (41) और उनके परिवार की मध्य लंदन में स्थित हाइड पार्क में घूमते समय नियमों के उल्लंघन के दौरान की वीडियो भी बनाई गई है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने सुनक की पत्नी अक्षता का जिक्र करते हुए कहा, “उस समय मौजूद एक अधिकारी ने एक महिला से बात की और उन्हें नियमों की याद दिलाई। ”
🚨 | BREAKING: Rishi Sunak was spoken to by the POLICE for letting his dog off the lead just yards away from a sign telling him not to do so pic.twitter.com/oHSNQECS8K
— Politics UK (@PolitlcsUK) March 14, 2023
पुलिस ने कहा कि इसके बाद कुत्ते को बांध दिया गया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं करेंगे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब बनाई गई। प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या सुनक माफी मांगेंगे तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
प्रधानमंत्री के साथ हुई यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसने उन्हें मुश्किल में डाल दिया। लगभग दो महीने पहले चलती कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए पुलिस ने उनपर जुर्माना लगाया था।
ये भी पढ़ें:- ‘पठान’ ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में पूरे किए 50 दिन, बनी भारत में अब तक की नंबर-1 फिल्म
