लखनऊ: CM योगी करेंगे समीक्षा बैठक, अयोध्या-वाराणसी के विकास कार्यों पर होगी चर्चा
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजधानी में एक समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में वाराणसी और अयोध्या में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी। इन दोनों जिलों में केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास परियोजनाओं को लेकर जानकारी ली जाएगी। सीएम योगी अफसरों से परियोजनाओं से सम्बंधित प्रगति के बारे में चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के अलावा कई विकास परियोजनाओं का कार्य चल रहा है। वहीँ अयोध्या में भी रामलला के मंदिर निर्माण के अलावा टूरिज्म समेत कई परियोजनाओं पर कार्य लगातार जारी है। इसकी समीक्षा कर सीएम योगी अफसरों से प्रगति रिपोर्ट भी मांगेंगे। इस समीक्षा बैठक में योगी सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - कांशीराम जयंती: बसपा प्रमुख मायावती ने अर्पित किये श्रद्धा-सुमन, Tweet कर किया याद
