अडानी मुद्दे पर मोदी की खामोशी भ्रष्टाचार होने का सबूत: कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने अडानी से मोदी सरकार की मित्रता को जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ मंगलवार को यहां प्रदर्शन करके राजभवन का घेराव किया और कहा कि इस मामले की जेपीसी से जांच कराई जानी चाहिए। राजभवन का घेराव कर रहे प्रदर्शकारियों का नेतृत्व करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि मोदी सरकार के 'मित्रवादी पूंजीवाद' ने देश में आर्थिक संकट पैदा कर दिया है औऱ आम लोगों की खून-पसीने की कमाई डूब रही है लेकिन मोदी खामोश हैं।

श्रीनिवास ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में अडानी समूह पर लगे आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे हैं लेकिन मोदी इस पर मौन साधे हैं। एलआईसी-एसबीआई में लगा जनता का पैसा 'अडानी' को क्यों दिया गया, इसका जवाब देश को देना ही होगा।

उन्होंने कहा कि अगर अडानी उनके मित्र नहीं हैं तो मोदी को संसद में कहना चाहिए था कि वह अडानी मामले की जांच कराएंगे लेकिन वह मौन है और उनकी चुप्पी से साफ है कि प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं। श्रीनिवास ने इसे महाघोटाला बताया और इस मामले की जेपीसी से जांच करने की मांग की। उनका कहना था कि जब तक इस मुद्दे पर जेपीसी जांच नहीं होती तब तक संसद से लेकर सड़क तक संग्राम जारी रहेगा।

यह भी पढ़े- करदाता राष्ट्र निर्माण में सरकार के साझीदार: राष्ट्रपति मुर्मू 

संबंधित समाचार