लखनऊ: दादी के मृत देह का केजीएमयू को किया दान
कार्यालय संवाददाता, लखनऊ,अमृत विचार। आलमबाग के चित्रगुप्त नगर आलमबाग की रहने वाली आलोका बागची (88) का मृत शरीर अब केजीएमयू में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के काम आएगा। उनके मृत शरीर को उनकी पौत्री यशिता बागची ने दान किया है।
याशिता ने बताया कि दादी ने अपने जीवन में बहुत दुख देखे थे, करीब 31 वर्ष पूर्व दादा स्व. तरुण कुमार बागची के निधन के बाद पिछले 10 सालों में अपने तीनों बेटों, एक बहू के अलावा बेटी और बेटे के तीन बच्चों की अकाल मृत्यु देख चुकीं दादी चाहती थीं कि उनकी मृत्यु के बाद उनका शरीर दूसरों के काम आए, इसलिए वे अपने जीवनकाल में अपनी देह दान करने की औपचारिकता पूरी कर चुकी थीं।
सोमवार की सुबह आलमबाग स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इसीलिए उनकी इच्छानुसार उनके शरीर को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को दान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-Railway News: VIP को छोड़कर अभी अन्य ट्रेनों में 20 मार्च तक भीड़ से नहीं मिलेगी राहत
