किच्छा: गन्ना पहुंचाने आए किसान पर धारदार हथियार से हमला, तीन के खिलाफ रिपोर्ट
दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपी
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
किच्छा, अमृत विचार। सेंटर से ट्रक पर गन्ना लादकर चीनी मिल में गन्ना पहुंचाने आए किसान पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। घटना में तलवार लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोरशराबा सुनकर लोगों के मौके पर पहुंचने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर दो नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम गिद्धपुरी निवासी राघवेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय झम्मन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका भाई दिनेश कुमार उर्फ विक्की 10 मार्च की सुबह करीब 11 बजे अपने निजी ट्रक से गन्ना सेंटर से गन्ना भरकर किच्छा शुगर मिल पहुंचाने गया था।
इसी दौरान फैक्ट्री परिसर में स्विफ्ट कार पर सवार 3 लोगों ने तलवार, लोहे की रॉड से उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने तलवार से हमला कर भाई दिनेश कुमार का कान काट दिया तथा लोहे की रॉड लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित ने बताया कि हमला करने वाले दो आरोपी राधा स्वामी सत्संग आश्रम के निकट, किच्छा निवासी मलकीत सिंह उर्फ बब्बल तथा कुलदीप सिंह उर्फ केहर सिंह थे तथा जबकि तीसरे व्यक्ति को सामने आने पर पहचाना जा सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
