बहराइच: चचेरी बहनों का समुदाय विशेष के युवकों ने किया अपहरण, गांव में तनाव, मकान फूंकने का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरी बहनों का दो दिन पूर्व समुदाय विशेष के युवकों ने चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से महिला समेत चार आरोपी घर से फरार हैं। बहनों के बरामद न होने परकई गांव के लोग आरोपी के घर पहुंच गए। 

सभी ने आरोपियों का मकान फूकने का प्रयास किया। दो समुदाय का मामला होने के चलते गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक ने गांव का मुआयना किया है। गांव में फोर्स तैनात है। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 और 17 वर्षीय नाबालिक चचेरी बहनें हैं। गांव निवासी इम्तियाज और छोटकऊ ने एक महिला के सहयोग से 11 मार्च को अपहरण कर लिया। इसके बाद सभी चार पहिया वाहन से चचेरी बहनों को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले को हल्के में लिया।

पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन समय बीतने और चचेरी बहनों के बरामद न होने पर बहुसंख्यक समाज के लोग नाराज हो गए। सोमवार सुबह कई गांव के लोग गांव पहुंच गए। सभी ने आरोपियों का मकान फूंकने का प्रयास किया। इससे गांव में तनाव फैल गया। काफी संख्या में दो समुदाय के लोग एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर मौके का मुआयना किया।

16

पुलिस अधीक्षक ने रानीपुर थानाध्यक्ष को घटना के जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। साथ ही अपहृत चचेरी बहनों को बरामद करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक शिव नाथ गुप्ता ने बताया कि एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बहनों को बरामद कर लिया जाएगा। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। उधर गांव के लोग लव जेहाद से मामला जोड़ कर देख रहे हैं।

छोटी बहन को छोड़कर हुए फरार
अपहृत चचेरी बहनों के पिता ने बताया कि 11 मार्च को उसकी बड़ी और छोटी बेटी के साथ चचेरी बहन को समुदाय विशेष के लोगों ने बुलाया। इसके बाद सभी अपहरण कर ले गए। छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया।
घर में लगा है ताला रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जिन आरोपियों ने चचेरी बहनों का अपहरण किया है। उनके मकान में ताला लगा हुआ है। घर के लोग फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: टीबी मरीजों की खोज करेगा PGI, घर-घर जाकर मरीज तलाशेगी टीम

संबंधित समाचार