उमेश पाल हत्याकांड: STF के हाथ लगे अहम सबूत, एक ही Id पर 9 लोगों ने बरेली जेल में अशरफ से की थी मुलाकात
बरेली/प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में एसटीएफ के हाथों कुछ और अहम सबूत लगे हैं। जिनके आधार पर उन नौ लोगों की तलाश की जा रही रही है, जो बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात करने पहुंचे थे। साथी ही वहां से इस पूरे घटना की साजिश की गई थी। हालांकि इस पूरे साजिश में शामिल 9 लोगों की तलाश के लिए एक अलग से टीम बनाई गई है। जो पूरी तफ्तीश कर रहे हैं।
इसके अलावा साबरमती जेल में बंद अतीक से पूछताछ के लिए भी एसटीएफ की टीम गुजरात रवाना हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ को इस केस की जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं। हत्या से 13 दिन पहले बरेली जेल में बंद अशरफ से मुलाकात करने के लिए 9 लोग गए हुए थे।
जेल में अशरफ से तो टीम पूछताछ कर ही रही है साथ ही उन 9 लोगों की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच इस हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि 11 फरवरी को असद समेत 9 लोगों ने बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ से मुलाकात की थी। बरेली जेल में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यह पुष्टि हुई है।
बताया जा रहा है कि जेल में अक्सर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था। एक ही आईडी पर अशरफ से कई लोग मुलाकात करते थे। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को भी आरोपी बनाया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी इस केस में आरोपी है। वह अभी फरार है। प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, सहारा मैदान में एक दूजे के हुए 1781 जोड़े
