लोकतंत्र के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

लोकतंत्र के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। भारत में लोकतंत्र के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए एक बयान को लेकर सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस वजह से उच्च सदन की कार्यवाही शुरु होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह, सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर दिवंगत पूर्व सदस्य नरेन्द्र प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके तुरंत बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्ष के एक नेता ने विदेशी धरती से शर्मनाक तरीके से भारत के लोकतंत्र के बारे में अनाप-शनाप बातें की हैं। 

उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता ने भारत, भारत की सेना, भारत के लोकतंत्र, मीडिया, उच्चतम न्यायालय, निर्वाचन आयोग का अपमान किया है। उन्होंने लोकतंत्र को चोट पहुंचाई है। इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। सदन के नेता की इस टिप्पणी का कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने प्रतिकार करते हुए हंगामा किया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात पर आपत्ति जताई की जो नेता राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं, उनके बारे में नेता सदन ने यहां टीका-टिप्पणी की। 

गोयल की टिप्पणियों की निंदा करते हुए खड़गे ने कहा कि यहां जो चल रहा है, उस विषय के बारे में सारी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा, अगर हमने कहा कि लोकतंत्र सही तरीके से नहीं चल रहा है... संविधान के अनुसार लोकतंत्र नहीं चल रहा है, लोकतांत्रिक वसूलों के तहत नहीं चल रहा है। इसी दौरान खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने चीन दौरे के दौरान की गई कुछ टिप्पणियों का उल्लेख किया। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा आरंभ कर दिया। हंगामे के बीच ही धनखड़ ने 11 बजकर 22 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

ये भी पढे़ं- RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- इस गीत को आने वाले सालों...

 

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात