लखनऊ : चैत्र नवरात्रि पर धार्मिक औषधालय की होगी शुरूआत, आदि शंकराचार्य उपवन स्थल के स्थापना की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के झूलेलाल वाटिका स्थित उपासना स्थल पर आदि शंकराचार्य उपवन स्थल के स्थापना की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर बैठक भी आयोजित हो चुकी है। बैठक की अगुवाई मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर धाम से आये आचार्य संतोष पाण्डेय ने की।

बैठक में चैत्र नवरात्रि को यानि 22 मार्च को आदि शंकराचार्य उपवन स्थल की स्थापना का दिन रखा गया है। इस बैठक में पूजा- पाठ और अनुष्ठान के नाम ठगी करने वालों  और धर्म के बाजारीकरण का पुरजोर विरोध किया और धर्म और वेद शास्त्र पर आस्था रखने लोगों के लिए विश्वसनीय स्थल को स्थापित करने व उसकी गरिमा को बनाये रखने के लिए संकल्प लिया। आचार्य संतोष पाण्डेय की माने तो झूलेलाल वाटिका से सटे उपसना स्थल पर लोक कल्याण और मनुष्य के जीवन में होने वाली समस्या या व्याधियां से निवृति दिलाने के लिए धार्मिक औषधालय की स्थापना की जानी है।

उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत इसलिए है क्योंकि लोगों को कोई बताने वाला नहीं की धर्म हमारी रक्षा अभी तक कैसे करता आया है इस स्थल से आम जनमानस को बताया जायेगा कि धर्म क्या है और अभी तक आपकी कैसे रक्षा करते आया है। साथ ही ये भी बताया कि जिसका आचरण श्रेष्ठ होता है वो किसी भी व्याधि से लड़कर विजय पा सकता है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, कहा- यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ होगा गठबंधन

संबंधित समाचार