हल्द्वानी: आईटीआई गैंग के गुर्गों ने एलएलबी के छात्र को पीटा, दोस्त को उठा ले गए

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

आरोपियों ने बनाई पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आईटीआई गैंग के गुर्गों पर मोबाइल, बाइक और पैसे लूटने आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईटीआई गैंग के गुर्गे फिर हरकत में आ गए हैं। रविवार दोपहर गैंग के गुर्गों ने एक एलएलबी के छात्र और उसके दोस्त की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली पहुंचे युवक ने उसके दोस्त को उठा ले जाने के साथ लूट का आरोप भी लगाया है।

बद्रीपुरा निवासी गौरव पांडेय पुत्र नवीन चंद्र का कहना है कि वह वासुदेव लॉ कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है। रविवार दोपहर जानने वाले ने उसे मिलने बुलाया। इस पर वह अपने दोस्त योगेश भंडारी के साथ मिलने चला गया। जंगलात रोड के पास पहले से घात लगाए चार युवकों ने उन्हें रोककर बाइक की चाबी छीन ली।

विरोध करने पर उन्होंने लात-घूंसों से पीटा। गौरव ने बताया कि इस बीच आरोपियों ने उसके अपहरण का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों के आने पर वह जेब से दो हजार रुपये, मोबाइल और बाइक लूट ली। जाते वक्त वह दोस्त को भी उठा ले गए और कोतवाली में मिलने की बात कहते हुए फरार हो गए। गौरव के मुताबिक सभी आरोपी आईटीआई गैंग से ताल्कुल रखते हैं।

 

संबंधित समाचार