नैनीताल: तिब्बती समुदाय ने चीन के खिलाफ जताया आक्रोश, दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की 64वीं वर्षगांठ पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ आक्रोश जताया। रविवार को संयुक्त रूप से चीन के खिलाफ तिब्बती बाजार में धरना प्रदर्शन किया। धरने में तिब्बती समुदाय के लोगों ने तिब्बत की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं।

रविवार को तिब्बती बाजार में हुए विरोध प्रदर्शन में तिब्बत समुदाय की महिलाओं ने कहा कि चीन अधिकृत तिब्बत के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इससे तिब्बत में रह रहे लोगों का जीवन दूभर हो रहा है।

तिब्बती समुदाय के लोगों की दयनीय स्थिति और वहां की वर्तमान परिस्थिति के बारे में दुनिया को पता न चले इसके लिए चीन अधिकृत तिब्बत में पर्यटन संबंधी गतिविधियां और मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई है। विरोध रैली में तिब्बत समुदाय से तिब्बत की संस्कृति को बचाए रखने की अपील की। 

संबंधित समाचार