अयोध्या: फिजियो क्लब को पराजित कर स्माल क्लब बना विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के सोहावल क्षेत्र के रौनाही में हाजी जुबेर खान मेमोरियल कैनवस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्माल क्लब रौनाही ने फिजियो क्लब मासूमगंज को 5 विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। बीकापुर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के संयोजन एवं उनके छोटे भाई उबेद खान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्माल क्लब रौनाही एवं फिजियो क्लब मासूमगंज के बीच हुआ। 

निर्धारित 12 ओवरों के मैच में फिजियो ने टास जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और स्माल क्लब रौनाही के सामने 102 रन का लक्ष्य दिया। जिसे स्माल ने 2 ओवर का खेल शेष रहते ही 5 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मोहम्मद दानिश को दिया गया, फाइनल के मैन ऑफ द मैच विशाल कुमार रहे। विजेता और उप विजेता टीम को क्रमशः 75 हजार व 35 हजार रुपये पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान की गई। 

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान, रौनाही के प्रधान खुर्शीद खान, मोहम्मद शोएब खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुल सिंह, अशोक चौधरी, पूर्व प्रधान मेराज खान, शफीक अहमद उर्फ अल्लान, हाजी अख्तर, हाजी अफजाल, हाजी अतहर शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: व्यापारी हित में एकजुटता बनाए रखें मेडिकल व्यवसाई

संबंधित समाचार