रायबरेली: भव्य कलश यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ
लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो गई है। रविवार दोपहर 11बजे अटल चौक गांधी चौराहा स्थित श्री गोविन्देश्वर मन्दिर में नासिक महाराष्ट्र से पधारे संत शिरोमणि स्वामी आत्मानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत पोथी का पूजन अर्चन हुआ। तत्पश्चात पैदल कलश यात्रा आरंभ हुई।
कलश यात्रा में आगे संगीत रथ चल रहा था जिसमें सागर तथा उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतो ने यात्रा को भक्तिमय बना दिया। कलशयात्रा में महिलाएं व पुरूष कतार बद्ध होकर चल रहे थे और जय श्री कृष्णा का उद्घोष कर रहे थे ।कलश यात्रा में मातृशक्ति अपने शिर पर कलश को धारण किये थी ।ऐसा मनोरम दृश्य देखने के लिए जगह जगह नगरवासियों की भीड़ एकत्र हो रही थी तथा कलश यात्रा में पैदल चल रहे भक्तों का पुष्पों व जलपान से कई जगह स्वागत भी हुआ।
पीछे चल रहे घोड़ा रथ पर नासिक महाराष्ट्र के श्री कृष्ण पीठाधीश्वर धाम से पधारे 1008परम पूज्य संतशिरोमणि स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज विराजमान थे।कलश यात्रा बेहटा चौराहा, आचार्य नगर,बड़ी बिल्डिंग मेन रोड,गुरुबक्शगंज चौराहा से होते हुए गांधी चौराहा स्थित बक्सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भागवत कथा स्थल पर समाप्त हुई जहां भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर भागवताचार्य महाराज ने कहा कि जितना पावन धामो की तीर्थ यात्राओं से पुण्य मिलता है उतना ही पुण्य कलश यात्रा में शामिल होने से मानव जीवन को प्राप्त होता है ।
उन्होंने कहा कि जहां भागवत कथा रूपी सत्संग होता है ,वहां स्वयं परमात्मा विराजमान हो जाते हैं ।कलयुग में अगर मोक्ष प्राप्त करना है तो भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनने से ही मोच मिला था और उन्हें भवसागर प्राप्त हुआ था।
इस अवसर पर भागवत कथा के मुख्य आयोजक और यजमान उमाशंकर बाजपेई, बॉबी बाजपेई, विद्या बाजपेई, रमाशंकर बाजपेई ,रीतू बाजपेई, प्रभा शुक्ला, सुमन दुबे, सुनीता मिश्रा, अनुराग बाजपेई ,आयुष बाजपेई, आदित्य बाजपेई, रमेश मिश्रा , बीएमपीएस निदेशक सुनील सिंह,सुशील शुक्ला, देवेश अग्निहोत्री ,अतुल त्रिपाठी ,अशोक शुक्ला ,रणविजय सिंह ,शीतला गुप्ता ,ब्रम्हेद्र विक्रम सिंह,देवी कुमार गुप्ता ,राकेश सिंह, कृपा शंकर गुप्ता ,अवधेश सिंह ,अनूप पांडे ,विवेक शर्मा, मृत्युंजय बाजपेई ,रोहित सोनी ,शिवम गुप्ता ,सुरेंद्र गुप्ता ,मंटू बाजपेई, शिव प्रकाश पांडे ,अमित गुप्ता, सारंगपाणित्रिवेदी ,शिवसागर निर्मल, राजेंद्र वर्मा ,चंद्रशेखर सिंह ,महादेव गुप्ता ,राम कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार ,राकेश यज्ञ सैनी, लक्ष्मी शंकर यज्ञ सैनी ,सुरेंद्र नाथ मिश्रा, कुलदीप सिंह सहित हजारों भक्तगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - दांडी मार्च को अन्याय के खिलाफ दृढ़ प्रयास के रूप में याद रखा जाएगा: PM Modi
