अयोध्या: बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं झाड़ियों में उलझे बिजली के तार
पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के अंतर्गत लक्ष्मीदासपुर गांव में विद्युत लाइन को बांस की झाड़ियों ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिसके चलते अक्सर लाइन खराब रहती है और गांव वालों को बिजली नहीं मिल पाती।
हवा चलने पर विद्युत के तार आपस में टकराते हैं जिससे शॉर्ट सर्किट भी होता है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। यह लाइन गांव के बीचों बीच में है। जहां कई घर भी बने हुए हैं। गांव के दिलीप राय, विजय शंकर पांडेय और महेश कुमार ने बताया कि बांस की झाड़ियों ने विद्युत लाइन को पूरी तरह घेर लिया है। पिछले 3 दिनों से बिजली नहीं आई है। कई वर्षों से सकरीपुरवा से लक्ष्मी दासपुर विद्युत लाइन पर अर्थिंग का तार नहीं है।
इसकी सूचना स्थानीय लाइनमैन और पावर हाउस पर जेई को लिखित रूप में दिया है लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुई। विद्युत उप केंद्र रसूलाबाद के अवर अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि अब तक जानकारी नहीं थी जानकारी मिली है। लाइनमैन को भेजकर विद्युत लाइन को ठीक करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Breaking News: यूपी में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच का प्रमोशन, 10 IAS बनेंगे ACS
