यूपी कांग्रेस : अजय कुमार लल्लू के खिलाफ जारी हुआ वारंट, 20 को होगी सुनवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी क्रांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। अजय कुमार लल्लू के खिलाफ यह वारंट लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। इसके अलावा संदीप सिंह के खिलाफ भी वांरट जारी हुआ है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर होर्डिंग को लेकर हंगामा हुआ था। इस मामले में मारपीट भी हो गई थी। यह हंगामा और मारपीट होर्डिंग से तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की फोटो न होने के कारण होना बताई जा रही थी। साथ में यह भी कहा गया था कि प्रिन्टिंग प्रेस की गलती के कारण अध्यक्ष की फोटो कुछ होर्डिंग में लग पाई थीं। मारपीट के बाद कांग्रेस के एक नेता ने पुलिस को तहरीर दी थी। 

कोर्ट ने अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह के खिलाफ 20 हजार का जमानती वारंट जारी करते हुये सख्त रुख अपनाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अजय कुमार लल्लू कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। जिसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसीजेएम अंबरीश श्रीवास्तव की तरफ से यह वारंट जारी किया गया है। इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 20 मार्च की तारीख दी है।

यह भी पढ़ें : उड़ीसा के चर्चित ग्राहम स्टेंस हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दारा सिंह के रिहाई की उठी मांग

संबंधित समाचार