मुरादाबाद: होली के बाद बुखार, खांसी और सांस के बढे़ मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शनिवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 12 बजे बंद, मरीज परेशान, गंभीर मरीजों की इमरजेंसी वार्ड में जांच की गई, वायरल इंफेक्शन से बचाव को मास्क का प्रयोग जरूरी

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली के बाद बुखार, खांसी-जुकाम और गले से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटी रही। वहीं, दूसरा शनिवार होने के कारण अस्पताल की ओपीडी 12 बजे बंद कर दी गई। जिस कारण देरी से पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, गंभीर मरीजों की इमरजेंसी वार्ड में जांच की गई।

शनिवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। 1000 मरीजों ने ओपीडी में दिखाया। मेडिसिन में सर्वाधिक 400 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। इसमें खांसी, जुकाम व बुखार के साथ-साथ सांस रोगियों की संख्या 200 से अधिक रही। बीपी और शुगर के 100 मरीजों ने जांच कराई। त्वचा से संबंधित बीमारी में 100 मरीजों ने दिखाया।

 इसके अलावा हड्डियों में दर्द, नेत्र और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज पहुंचे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि इन दिनों वायरल इंफेक्शन फैल रहा है। बचाव के लिए सबसे जरूरी है मास्क लगाए। क्योंकि यह एक-दूसरे से फैलता है। इसके अलावा फास्ट फूड व तली भूनी चीजों से परहेज करें। पौष्टिक आहार का सेवन करें और अनावश्यक घर से बाहर न घूमे।

उन्होंने बताया कि महीने के दूसरे शनिवार को 12 बजे तक ओपीडी चलती है। 12 बजे तक जिन मरीजों के पर्चे बन चुके थे। उन सभी को दवा देने के बाद ओपीडी बंद की गई। इसके अलावा जो गम्भीर मरीज थे । उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: महफिल-ए-सिमां में कव्वालों ने बाधा समां

संबंधित समाचार