अमरोहा : नौगांवा सादात सर्किल बनने से जिले में अब होंगे चार सीओ
अमरोहा, अमृत विचार। जिले में अब तीन सर्किल की बजाए चार सर्किल होंगे। पहले अमरोहा, हसनपुर व धनौरा को मिलाकर तीन सर्किल में पुलिस क्षेत्राधिकारी तैनात थे, लेकिन नौगांवा सादात को नया सर्किल बनाए जाने से अब जिले को चार सर्किल में बांटा गया है।
नौगांवा सादात सर्किल बनने के बाद अब पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव हो गया है। अमरोहा सर्किल में अब थाना अमरोहा नगर, थाना डिडौली व थाना रजबपुर आएंगे। नवसृजित क्षेत्राधिकारी नौगांवा सादात के क्षेत्राधिकार में थाना नौगांवा सादात, थाना अमरोहा देहात व थाना महिला शामिल रहेंगे।
इसी तरह क्षेत्राधिकारी मंडी धनौरा के तहत थाना मंडी धनौरा, थाना गजरौला व थाना बछरायूं जबकि क्षेत्राधिकारी हसनपुर के कार्य क्षेत्र में थाना हसनपुर, थाना आदमपुर, थाना रहरा व थाना सैदनगली रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नज्मों और रचनाओं के बोल से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
