मानवता व सादगी की प्रतिमूर्ति थे सैयद फखरुद्दीन अशरफ: अनवर हुसैन

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष के निधन पर आयोजित की गयी शोक सभा

मानवता व सादगी की प्रतिमूर्ति थे सैयद फखरुद्दीन अशरफ: अनवर हुसैन

मवई, अयोध्या। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष साहिबे सज्जादा सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ के निधन पर अजहर हुसैन मेमोरियल सोसायटी की ओर से ग्राम नेवरा स्थित साहित्यकार डा. अनवर हुसैन खां के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अनवर हुसैन खां ने कहा कि सैयद फखरुद्दीन अशरफ सादगी, मानवता के प्रतिमूर्ति थे। वह हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्ष धर थे। 

मौलाना कामिल खां ने कहा कि वे सिर्फ एक मजहबी पेशवा ही नहीं बल्कि मुल्क व मिल्लत के अजीम मुजाहिद थे। शोक सभा में हाफिज अजीमुद्दीन खां , प्राथमिक विद्यालय रजनपुर के शिक्षक दयानंद दुबे ने भी सैयद फखरुद्दीन अशरफ के निधन पर दुख व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान इद्रीश खां ने की। 

मौलाना कामिल ने तिलावते कुरान पाक किया। हाफिज सिराज ने नात पाक सुनाया। इस अवसर पर मुनीर अहमद खां, कदीर खो, सरफराज खां, इशरत अली खां, अशफाक, रशीद, गुड्डू खां, मुकद्दर यादव, कौसर खां, मसूद खां, खालिद खां, अंजुम खां, मुनव्वर खां आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश खुद भाजपा की ‘बी' टीम, भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही सपा, बसपा विधायक ने लगाया अरोप

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy