भीमताल में शूटिंग कर लौटीं अभिनेत्री तापसी पन्नू 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू भीमताल, सातताल में शूटिंग करके वापस लौट गई हैं। उन्होंने भीमताल में करीब 10 दिन रुककर पहाड़ों में शूटिंग की। उन्होंने ब्लॉक रोड स्थित द फिटनेस जोन जिम में अपना समय बिताया।

जिम के लोकेश चंद्र ने बताया कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 10 दिन तक द फिटनेस जोन जिम किया। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में युवाओं का फिटनेस के प्रति जज्बा देखकर वह काफ़ी प्रभावित हुईं। वह यहां एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिये आयी हैं। उन्हें भीमताल भवाली रामगढ़ बहुत पसंद आया। लोकेश चंद्र ने उनको बाबा नीब करौरी महाराज की फोटो भेंट की।