बहराइच: कहासुनी में दबंगों ने की पिटाई, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

भीम आर्मी ने केस दर्ज न होने पर जताई नाराजगी

अमृत विचार, बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र के असवा गांव निवासी एक ग्रामीण और उसके परिवार के लोगों को दबंगों ने कहासुनी के दौरान पिटाई कर दी। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी मौजीलाल पुत्र गरीबे का दयाराम, लक्ष्मण आदि से गुरुवार को कहासुनी हो रही थी। कहासुनी के दौरान सभी ने पिटाई कर दी। मारपीट में मौजीलाल और परिवार के लोग घायल हो गए। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उधर घटना की जानकारी होने पर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने पुलिस से मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:- Yogi Cabinet: लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

संबंधित समाचार