बरेली: सूदखोरों पर चलेगा पुलिस का चाबुक, तैयार हुआ प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सूदखोरों ने हजारों जिंदगियों को बर्बाद कर दिया है। किसी का मकान बिक गया तो किसी सामान बिक गया। किसी ने ब्याज न चुकाने पर आत्मघाती कदम उठाकर खुद के प्राण त्याग दिए। लेकिन सूदखोरों का ब्याज दिन रात चलता रहा। लोगों ने 30 हजार के पांच-पांच लाख रुपये चुकाए। आज भी …

बरेली, अमृत विचार। सूदखोरों ने हजारों जिंदगियों को बर्बाद कर दिया है। किसी का मकान बिक गया तो किसी सामान बिक गया। किसी ने ब्याज न चुकाने पर आत्मघाती कदम उठाकर खुद के प्राण त्याग दिए। लेकिन सूदखोरों का ब्याज दिन रात चलता रहा। लोगों ने 30 हजार के पांच-पांच लाख रुपये चुकाए। आज भी रेलवे, रोडवेज, नगर निगम में सूदखोरों का मोटा काम है। कहीं बदमाश इनके संरक्षक बने हुए हैं तो कहीं पुलिस इन्हें पनाह देती है।

डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही वह रेंज के सूदखोरों के खिलाफ सूदखोर सेल की शुरुआत करने वाले हैं। इसकी जिम्मेदारी एएसपी को दी जाएगी। सूदखोरी की शिकायत मिलते ही सेल में तैनात पुलिसकर्मी उसकी जांच करेंगे और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों का ब्याज पर पैसा देने का लाईसेंस हैं सिर्फ वह ही यह काम कर सकेंगे। इस सेल में किसी की सिफारिश नहीं सुनी जाएगी। एएसपी आरोपियों के खिलाफ खुल कर कार्रवाई कर सकेंगे।

जांच में पता चला है कि शहर के कई लोग बिना लाईसेंस के सूदखोरी कर रहे हैं। जो भी इनके चंगुल में फंसता उसकी जमीन, मकान, जेवर सब बिक जाता है। इसमें कुछ रिटायर पुलिसकर्मी है तो कुछ वर्तमान में जिले में तैनात इंस्पेक्टर इनकी वसूली और पैरवी के लिए फोन करते हैं। सेल बनने के बाद सूदखोरों की पैरवी और वसूली करने वालों पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार