हल्द्वानी: ईपीएफओ में निगम के 97 ठेकेदारों ने नहीं कराया पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम में 97 ठेकेदारों की संख्या ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक अपना ईपीएफओ ऑफिस में फर्म का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इससे पहले इन सभी को नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी अनदेखी की गई।

वहीं नगर आयुक्त के मुताबिक अनुबंध की शर्तों में शामिल ठेकेदारों का ईपीएफओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। दूसरी ओर अगर कोई भी ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया पूरी कर टेंडर प्राप्त भी कर लेता है, उसे कार्य करने की अनुमति तभी मिलेगी जब वो अपना रजिस्ट्रेशन पेश करेगा। जबकि 20 दिनों के बाद भी साक्ष्य नहीं देने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा। 

नगर निगम शहर में ठेकेदारों के जरिए निर्माण के साथ कई कार्य को करवाता है। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता समिति एवं रात्रि गैंग के जोड़ में भी इन ठेकेदारों की सहायता ली जाती है। जबकि नगर निगम में पंजीकृत 120 ठेकेदार निविदा में शामिल होते हैं।

बीते 15 फरवरी तक ईपीएफओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने की मोहलत दी गई थी। लेकिन अभी तक 23 ठेकेदारों ने अपना प्रमाण पत्र जमा कराया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि कार्य शुरू करने से पहले इन सभी को अपना प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा जिनके लिए इन्हें कुछ समय की मियाद दी गई है। 

संबंधित समाचार