हल्द्वानी: छोटे भाई ने लगाई फांसी, खबर से बड़े भाई को पड़ा हार्ट अटैक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। होली पर्व पर एक साथ दो भाइयों की मौत से परिवारजनों में कोहराम मच गया। घरेलू कलह के चलते छोटे भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह खबर जब बड़े भाई को लगी तो उसे हार्ट अटैक पड़ गया और उसकी भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार राजपुरा के राजेंद्र नगर निवासी अनिल सक्सेना रिक्शा चालक था। बताया जाता है कि घरेलू कलह के चलते वह होली के दिन उसने घर में फांसी लगा ली। जब परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के दौरान अनिल का बड़ा भाई अनूप उत्तर प्रदेश में था। भाई की मौत की खबर सुनकर वह हतप्रभ रह गया। उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी लौटते समय उसे भी बरेली में दिल का दौरा पड़ गया और उसकी भी मौत हो गई। होली पर्व पर एक साथ दो भाइयों की मौत से परिवारजनों में कोहराम मच गया। इससे होली की खु‌शियां मातम में बदल गई।

संबंधित समाचार