रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना, पांच लोगों की मौत...इजराइली सेना के छापे में भी तीन फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान

वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की गोलीबारी में कम से कम तीन फिलिस्तीनी उग्रवादी मारे गए

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना, पांच लोगों की मौत...इजराइली सेना के छापे में भी तीन फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान

कीव। रूस ने गुरुवार को तड़के यूक्रेन के कई शहरों में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए है। यूक्रेन के अधिकारियों यह जानकारी दी। पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम वोजित्स्की ने बताया कि एक मिसाइल के ज्लोचेव्स्की जिले के एक आवासीय क्षेत्र में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी मलबे में बचे हुए लोगों की तलाश में जुटे हैं। 

द्निप्रॉपेतोपवस्क के गर्वनर सेरही लिसाक ने बताया कि क्षेत्र में कई मिसाइल हमले हुए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। कीव के मेयर ने दो जिलों में नुकसान की जानकारी दी और खार्कीव और ओडेसा के गवर्नर ने भी आवासीय इमारतों में हमलों की जानकारी दी।

 उत्तरी शहर चेर्नीहीव में भी विस्फोटों की सूचना मिली है। नीपर, लुत्सक और रीवने शहर में भी ऐसे ही हमलों की खबर है। रूस पिछले साल अक्टूबर से इस तरह की मिसाइलों से यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है। इससे पहले इस साल 16 फरवरी को ऐसा ही एक बड़ा हमला किया गया था। 

इजराइली सेना के छापे में तीन फिलिस्तीनियों की भी मौत 
यरूशलम। वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की गोलीबारी में कम से कम तीन फिलिस्तीनी उग्रवादी मारे गए। इजराइली पुलिस ने बताया कि सेना के जवानों ने पास के इलाके में इजराइली सैनिकों पर हुए हमलों में वांछित आरोपियों की तलाश में जाबा गांव में छापा मारा। पुलिस के मुताबिक, छापे के दौरान संदिग्धों ने इजराइली जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इजराइली जवानों ने गोलीबारी का माकूल जवाद दिया, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए। ये तीनों उग्रवादी इस्लामिक जिहाद संगठन के सदस्य थे।

पुलिस के मुताबिक, इजराइली जवानों ने फिलिस्तीनी उग्रवादियों के पास से बरामद राइफल, बंदूकों, गोला-बारूद व अन्य सामग्री की तस्वीरें जारी कीं। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली सैनिकों ने एक सैन्य अभियान के दौरान फलस्तीनियों पर गोली चलाई, जिसमें सुफिया फकूरी (26), नायफ मलायशा (25) और अहमद फशाफशा (22) की मौत हो गई। जाबा स्थित इस्लामिक जिहाद संगठन ने कहा कि उसने अपने कमांडर फकूरी की मौत के बाद इजराइली सैनिकों पर गोली चलाई और विस्फोटक फेंके। संगठन ने सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान एक इजराइली ड्रोन को मार गिराने का दावा भी किया। 

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान के पूर्व ISI प्रमुख फैज हमीद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, मरियम नवाज ने की कोर्ट मार्शल करने की मांग