लखनऊ: CM योगी ने प्रख्यात अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर Tweet कर जताया शोक
लखनऊ, अमृत विचार। प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी। कौशिक 66 वर्ष के थे। उनके निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है। सीएम योगी ने लिखा प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 9, 2023
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
ये भी पढ़ें -अभिनेता और फिल्मकार सतीश कौशिक का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
