संभल: दूसरे समुदाय के व्यक्ति को गुलाल लगाने पर मारपीट, तनातनी
पथराव करने का भी लगाया आरोप, एक व्यक्ति घायल, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
संभल,अमृत विचार। नखासा थानान्तर्गत मीठी सराय में दूसरे समुदाय के युवक को गुलाल लगाने को लेकर साम्प्रदायिक विवाद के हालात बन गये। दूसरे समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर युवक के साथ मारपीट की। बचाने पहुंचे लोगों पर पथराव भी किया। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
हातिम सराय मीठी सराय में मंगलवार दोपहर मोहर सिंह व 12 वर्षीय अमन सड़क पर रखे डीजे की धुन पर नाच रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के डेरा सराय निवासी जावेद सड़क किनारे प्लाट की बाउंड्री पर बैठकर डांस देख रहा था। मोहर सिंह ने जावेद से कहा कि अपने घर चले जाओ वरना गुलाल डाल देंगे।
इसी बात को लेकर दोनों में बात बढ़ गई। आरोप है कि मोहर सिंह ने जावेद पर गुलाल फेंक दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। जावेद के भाई जुनैद, फरमूद व अन्य लोग मौके पर आ गए। मोहर सिंह का आरोप है कि यह लोग उसे उठाकर अपनी गली में ले गए और लाठी-डंडों से पिटाई की।
परिजन व अन्य लोग मोहर सिंह को छुड़ाने पहुंचे तो उन पर पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके साथ ही घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : संभल : मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, बीमारी से था परेशान
