कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम में आयोजित 'महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता' से जुड़े विवाद को लेकर आज कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने स्थान-स्थान पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस प्रकार के पाठ का आयोजन करने के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में पार्टी पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयेाजन धार्मिक आस्थाओं पर कुठाराघात हैं। अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह में ऐसे आयोजन से नारी शक्ति का अपमान हुआ है।

इसके पहले श्री कमलनाथ ने भी इस प्रतियोगिता से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि ये हिंदू धर्म का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस के साथियों से अनुरोध किया था कि वे अपने गांव और शहर में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

रतलाम में आयोजित इस प्रतियोगिता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें मंच पर एक ओर श्री हनुमान की मूर्ति रखी हुई है और दूसरी ओर प्रतियोगिता में शामिल महिलाएं अमर्यादित वेशभूषा में दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता बग्गा की ओर से दायर मानहानि मामले में पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही पर लगी रोक 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन चोर
जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
श्रम मंत्री ने तैयार की आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो वर्षों की कार्ययोजना, 6 लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार देने का है लक्ष्य
Epstein Documents में नया विवाद: अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से 16 फाइलें गायब, ट्रंप की तस्वीर वाली फोटो भी शामिल
Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस में तूफान बरकरार: 16वें दिन 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा