Fire in Bahraich: जल निगम के गोदाम में बड़ा अग्निकांड, आग बुझाने में जुटे हैं फायर फाइटर- देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र में डीएम आवास के पीछे स्थित जल निगम के गोदाम में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने का प्रयास चल रहा है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र के आवास के पीछे जल निगम का गोदाम स्थित है। जल निगम के गोदाम में मंगलवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी। सूचना पाकर दमकल कर्मी फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे हैं। फायर कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने से उठ रही तेज लपटों से आसपास के लोगों में दहशत बना हुआ है। अग्निकांड में क्या नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है। इस मामले में आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार