अयोध्या: लापता नरसिंह मंदिर के महंत मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के रायगंज स्थित नरसिंह मंदिर के लापता बुजुर्ग महंत के मामले में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह केस भादवि की धारा 365 के तहत पंजीकृत किया गया है। माना जा रहा है कि यह पुलिसिया कार्रवाई प्रकरण में लापता महंत के शिष्य की ओर से अदालत में परिवाद दाखिल करने के चलते पेशबंदी में की गई है। महंत के शिष्य ने पुलिस की ओर से रिपोर्ट न दर्ज करने पर अदालत में परिवाद दाखिल किया है।
गौरतलब है कि गत वर्ष ताबड़तोड़ दो धमाकों को लेकर रायगंज स्थित यह मंदिर चर्चा में आया था। प्रकरण में 92 वर्षीय महंत रामशरण दास ने मंदिर के पुजारी रामशंकर दास के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि रामनगरी के चर्चित संत-महंतों के अयोध्या कोतवाली पहुंच जाने के बाद मामले ने यू टर्न ले लिया था और उस समय पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर पर देवराम दास वेदांती तथा दो कथित पत्रकारों समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था और देवराम दास के दो शिष्यों को गिरफ्तार कर चालान भी किया था।
बीते 10 जनवरी की शाम बुजुर्ग महंत संदिग्ध हाल में लापता हो गए थे। उनके लापता होने के बारे में सुरक्षा को लेकर मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं बता पाए थे तथा मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद मिला था। इस चर्चित मामले में पुलिस ने लापता महंत के प्रयागराज माघ मेले में जाने का दावा किया। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी। इधर सूरज दास ने अपने को लापता महंत का शिष्य बताते हुए महंत के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी और अधिकारियों से भी फरियाद की।
रिपोर्ट न दर्ज होने पर उन्होंने मंदिर के पुजारी रामशंकर दास निवासी बहराइच हालपता नरसिंह मंदिर समेत अयोध्या के चर्चित संत पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र अदालत में दिया। अदालत ने मामले में पुलिस से आख्या मांगी तो पुलिस ने मोहल्ला निवासी अंशुमान तिवारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लापता महंत को जबरदस्ती कैद में रखने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।
सीओ अयोध्या एसके गौतम ने बताया कि लापता महंत के मामले में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 365 के तहत केस पंजीकृत कर रखा है। पुलिस लापता महंत की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 11 ब्लॉक में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजरों की भर्ती को लगेगा शिविर
