VIDEO : पुराना हुआ 'कच्चा बादाम', कुल्फी वाले ट्रंप चचा ने खींची जबर सुरीली तान
Viral Video: सोशल मीडिया पर मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर का कच्चा बादाम गाना क्या हिट हुआ, विक्रेता अब इसी अंदाज में गाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक वीडियो वायरल है। गर्मियों के मौसम में लोगों का गला तर करने के लिए एक शख्स कुल्फी (Kulfi) बेचते हुए नजर आ रहा है। लेकिन जिस सुर और लय में वो गाकर कुल्फी बेच रहा, उनका अंदाज लोगों को काफी भा गया है। वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का बताया जा रहा है।
देश में फेरीवालों की अपनी परंपरा रही है, सबका अपना निराला तरीका। अपनी टाइम लाइन पर मैंने इससे पहले सिवनी के एक लड्डू वाले और भोपाल के नमकीनवाले के दिलचस्प वीडियो पोस्ट किए थे। ये पंजाब के किसी शहर के कुल्फी वाले हैं। और कितने शानदार हैं खुद देखिए सुनिए। pic.twitter.com/mb6AV9d8az
— Yunus Khan (@yunusrj) March 6, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स सड़कों पर जोर-जोर से गाकर कुल्फी बेच रहा है। शख्स जिस सुरीली आवाज और लय के साथ गाकर कुल्फी बेच रहे हैं, यकीन मानिए सुनकर आप भी उनके जबरा वाले फैन बन जाएंगे। अब शख्स का ये अंदाज इंटरनेट की जनता को खूब पसंद आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि शख्स ने उनका दिल जीत लिया है।
एक यूजर ने दावा किया है कि वीडियो पुराना है और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है। कुल्फी बेचने वाले शख्स अपनी गायकी से नहीं, बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरह दिखने की वजह से सुर्खियों में आए थे। वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, वीडियो कहीं का और कितना भी पुराना हो, लेकिन बंदे ने मन लूट लिया अपने अंदाज से।
ये भी पढ़ें : Video : मुर्गें के गुस्से के आगे टाइट हुई कुत्ते की हवा, लोग बोले- क्या गुंडा बनेगा रे तू
